हाथरस, सितम्बर 27 -- सासनी। कस्बा से सटे चंपाबाग में अज्ञात चोरों ने एक किसान के नलकूप पर लगे सोलर पैनल के दो पैनल चोरी कर ले गये। इसकी शिकायत पीडित किसान ने कोतवाली में तहरीर दी है। शुक्रवार को घटना की तहरीर देते हुए कस्बा के मोहल्ला जौनपुरी निवासी योगेश भार्गव की पत्नी अनीता भार्गव ने कहा है कि उनका नलकूप उनके खेतों पर चंपाबाग में लगा है, जिसका प्रयोग वह सोलर लाईट से करती हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके नलकूप पर लगे सोलर प्लांट से दो पैनल चोरी कर लिए। पीडिता ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस पीडिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...