रुडकी, अगस्त 27 -- करीब चार दिन पहले मौहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी प्रेरित अग्रवाल के नलकूप की मोटर खोलकर चोरों ने उसके भीतर से तांबे का कीमती तार चोरी कर लिया था। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही थी। मंगलवार रात दरोगा दीपक चौधरी की टीम ने आरोपी फरमान निवासी आदर्श कॉलोनी लक्सर और सारिक निवासी वार्ड पांच लक्सरी लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किया गया करीब 10 किलो तांबे का तार मिला है। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपियों ने मोटर चोरी की कई अन्य घटनाएं भी कबूल की हैं। पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...