बागपत, मई 25 -- क्षेत्र के बसी गांव में चोरों ने एक किसान के नलकूप से बिजली मोटर चोरी कर ली। पीड़ित किसान विशाल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। किसान विशाल का खेत बसी गांव के बाहर स्थित है, जहां उसका नलकूप लगा हुआ है। शनिवार रात अज्ञात चोर वहां से बिजली मोटर चुरा ले गए। रविवार सुबह जब विशाल खेत पर पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...