कौशाम्बी, मई 15 -- संदीपन घाट के गौसपुर गांव के एक ईंट-भट्ठा पर नलकूप से पानी भरने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा। इससे वह बेसुध हो गया था। मजदूरों के बीचबचाव करने पर दबंगों ने उसको छोड़ा। घायल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चरवा के बलीपुर टाटा निवासी निलेश कुमार पुत्र छोटटन बुधवार को प्यास लगने पर गौसपुर के ईंट-भट्ठा के नलकूप से पानी भर रहा था। इसी दौरान वहां रमेश, सुभाष और पिंटू पहुंच गए। तीनों ने उसको नलकूप से पानी भरने पर पीटना शुरू कर दिया। बेरहमी से पीटा। इससे वह बेसुध हो गया। भट्टा में काम कर रहे मजदूरों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। घायल की तहरीर पर संदीपनघाट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...