शामली, जनवरी 21 -- जिजौला ग्राम पंचायत के मजरा अमलापुर में जयपाल के नल के बोरिंग से गर्म पानी निकलने की घटना प्रकाशित होने के चौथे दिन लघु सिचाई विभाग एवं अधिकारियों के संग वैज्ञानिक डा. फखरे आलम स्थलीय निरीक्षण को गांव में पहुंचे और ग्रामीण परिवार बातचीत कर पॉच अलग अलग स्थानों के पानी के नमूने लिए गये साथ ही तापमान की माप की गई। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड,उत्तरी क्षैत्र लखनऊ के क्षैत्रीय निदेशक एसके स्वरूप के निर्देश पर वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है। गांव से लिए गये सैम्पल को लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है। बीते 18 जनवरी को जयपाल पुत्र जिले सिंह के घर पर लगे नल से गर्म खोलता हुआ पानी निकलने की घटना लोगो के लिए कोतूहल का कारण बन गई थी। जिसके बाद आसपास के गांव के लोग अमलापुर मे पहुॅचें तो गांव मे लोगो का तांता लग गया। जिसके बाद खोलते पानी की ख...