हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र के देवला तल्ला कुंवरपुर गौलापार में स्थित नलकूप संख्या 149 एचजी से अज्ञात चोरों ने स्टार्टर बॉक्स से मोटर तक जाने वाली 8 मीटर लंबी केबिल काटकर चुरा ली। इस चोरी से इलाके की पेयजलापूर्ति और सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। शनिवार सुबह स्थानीय किसान हरेंद्र क्वीरा नलकूप चालू करने पहुंचे तो दरवाजा खोलते ही उन्हें केबिल कटी हुई मिली। उन्होंने इसकी सूचना नलकूप मैकेनिक तारा दत्त परगाई, ग्राम प्रधान बालम सिंह नोला, थाना प्रभारी काठगोदाम को दी। मैकेनिक तारा दत्त परगाई ने बताया कि क्षेत्र के कई अन्य ट्यूबवेलों से भी पिछले कुछ समय में केबिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोर रात के अंधेरे में नलकूपों को निशाना बना रहे हैं, जिससे किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ...