बदायूं, सितम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के कोल्हाई गांव में चोरों ने एक निजी विद्युत नलकूप को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने स्टार्टिंग पैनल से मोटर तक लगी केबल को काटकर चोरी कर ली और फरार हो गए। निजी विद्युत नलकूप के स्वामी एनपीएस सैलानी ने थाना मुजरिया में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह चोरी रंजिशन जानबूझकर की गई है। तहरीर में उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक से चोरी की घटना की जांच करने और चोरी गई केबल को बरामद कराने की गुहार लगाई है। गांव में हुई इस चोरी की घटना से किसानों और नलकूप संचालकों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...