नोएडा, जून 2 -- ईएसआईसी, ईपीएफ का लाभ और समय से वेतन देने की मांग किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने आंदोनल का नेतृत्व किया अधिकारियों ने तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को नलकूप संचालकों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर सोमवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गेट के सामने धरना देकर बैठ गए। उन्होंने नलकूप संचालकों को ईएसआईसी, ईपीएफ का लाभ दिए जाने के साथ समय पर वेतन की मांग की। आंदोलन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ विकास प्रधान ने किया। करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी...