हरदोई, जून 22 -- हरदोई। बिलग्राम पुलिस ने नलकूप विभाग से पाइप और अन्य सामान चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरविंद कुमार राय ने बताया कि नलकूप विभाग के अवर अभियंता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया गया था कि उनके विभाग में रखे हुए कुछ पाइप, बायल और कुछ तकनीकी सामान चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभियान चलाया। दरोगा प्रदीप सिंह की टीम बिलग्राम के नटपुरवा निवासी गौरव को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया गया सभी सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने अन्य साथियों के बारे में भी उससे पूछताछ की है। बताया गया कि पूरे गिरोह की भी जानकारी मिल रही है। उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...