सहरसा, दिसम्बर 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के नलकूप रोड से अतिक्रमण हटाने का प्रभारी सदर एसडीओ ने निर्देश दिया है। शनिवार को नलकूप रोड का जायजा लेते प्रभारी सदर एसडीओ सह सदर डीसीएलआर धीरज कुमार ने सड़क का अतिक्रमण किए दुकानदारों और लोगों की जमकर क्लास ली। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क से अवैध कब्जा को हटा लें वरना अंचल अमीन से मापी कराते अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दौरान प्रभारी सदर एसडीओ सह सदर डीसीएलआर को सड़क पर दुकानों की रखी सामग्रियां दिख गई। सड़क तरफ बढ़ाकर कर रखा गया प्लेटफार्म व सीढ़ी भी दिखा। वहीं कई लोगों द्वारा निर्माण सामग्रियों को सड़क पर रखा हुआ पाया गया, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रभारी सदर एसडीओ सह सदर डीसीएलआर ने अतिक्रमण किए दुकानदारों और लोगों को समझाते हुए कहा क...