मेरठ, जून 24 -- पोहल्ली गांव में सोमवार को दोस्तों के साथ नलकूप पर नहाने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। नलकूप की हौज में करंट उतरा हुआ था। युवक जैसे ही उसके अंदर कूदा करंट ने चपेट में ले लिया। युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने पानी में हाथ डाला तो उसे भी करंट लगा। नलकूप बंद कर युवक को बाहर निकाला गया। उसे दोस्त अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मोहल्ला गोमतीनगर निवासी 22 वर्षीय आदिल पुत्र मोबीन मजदूरी करता था। सोमवार को वह काम पर न जाकर दोस्तों के साथ ननिहाल पोहल्ली गांव आया था। वहां दोस्तों के साथ नलकूप पर नहाने का प्रोग्राम बन गया। पोहल्ली के रिशतेदारों को लेकर वह नलकूप चला गया। आदिल सबसे पहले नलकूप की हौज में कूदा। इसमें भरे पानी में पहले से ...