बदायूं, जून 2 -- थाना क्षेत्र के गांव गरुइया में रविवार तड़के खेत-खलिहान में एक युवक को नलकूप से चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पूर्व में भी गांव में नलकूपों में हुई चोरियों में शामिल रहा है। 11 मई को गांव के रहने वाले पृथ्वीराज, महिपाल, अनिल कुमार, राकेश, सतीश, अवधेश सहित आठ लोगों के नलकूपों में चोरी हुई थी। इसके बाद 27 मई को चोरों ने गांव गरुइया में नौ नलकूपों को निशाना बनाकर वहां से काफी सामान चोरी कर लिया था। उस दौरान गांव के सौरभ यादव, ज्ञानेश, राकेश, अनिल, महिपाल, देवेंद्र प्रकाश आदि के नलकूपों से सामान चोरी हुआ था। इन घटनाओं के बाद से गांव के लोग सजग हो गए थे और चोरों की तलाश में जुटे हुए थे। रविवार सुबह गांव के जंगल में एक युवक नलकूप में चोरी का प्रय...