हापुड़, नवम्बर 13 -- भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने नलकूप बिल घोटाले से प्रभावित किसानों के बिलों संशोधन में मांगे गए बिंदुओं के विरोध में गुरूवार को अधिक्षण अभियंता से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित किसानों से शपथ पत्र की अनिवार्यता को खत्म कर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने कहा कि विद्युत विभाग में 1995 से 2004 के बीच बिजली के जमा नलकूप बिलों में घोटाला किया गया था। लेकिन तब से आजतक किसानों पर नीजि नलकूप का लाखों रूपए बिजली बिल दर्शाया जा रहा है। अब 20 साल बाद विभाग ने बिलो को संशोधित करने के लिए पॉर्टल लॉंच किया है। लेकिन इसमें किसानों से जो दस्तावेज मांगे जा रहे है। जबकि विभाग के पास किसानों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों ...