अलीगढ़, जून 28 -- गभाना (अलीगढ़)। थाना गभाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र अमरौली से पोषित 11 केवी मदनपुर छबीला फीडर पर एक बड़ा हादसा हो गया। निजी नलकूप फीडर पर आई शिकायत को दूर करने गए संविदा विद्युत कर्मचारी लाइनमैन मदनपाल पुत्र स्वर्गीय मेघ सिंह, निवासी ग्राम सियाखास की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मदनपाल ने कार्य प्रारंभ करने से पहले विधिवत रूप से शटडाउन लिया था। आरोप है कि ऑन ड्यूटी एसएसओ द्वारा लापरवाही वश फीडर को दोबारा चालू कर दिया गया। इसी दौरान मदनपाल डबल पोल पर लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर के जम्पर जोड़ने का कार्य कर रहा था और फीडर में अचानक विद्युत प्रवाह शुरू हो गया, जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। हादसा इतना गंभीर था कि मदनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही दुर्घटना की खबर गांव और परिज...