बागपत, जुलाई 5 -- बागपत जनपद के सिखेड़ा गांव में खेत पर बने नलकूप की छत पर सो रहे एक वृद्ध किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपियों ने हत्या को छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सिखेड़ा के 60 वर्षीय किसान लाला पुत्र बैगराज अपने खेत पर बने नलकूप की छत पर बने कमरे में अकेले रहते थे। उन्होंने नलकूप के नीचे बने कलेशर को ढिकोली निवासी सोहनवीर को किराए पर दे रखा था। लाला समेत पांच भाई सतपाल, धर्मपाल, जगपाल और सोनू है। इनमें से लाला, जगपाल और सोनू अविवाहित हैं। लाला पिछले करीब तीस वर्षों से खेत पर ही रहकर खेती कर रहे थे और वहीं खाना बनाते थे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ खेकड़ा रोहन चौरसिया, थाना प्रभारी...