गंगापार, जुलाई 8 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में बीते सोमवार की रात नलकूप पर सो रहे युवकों के ऊपर दबंगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र जीत लाल, अनुज पटेल पुत्र स्व सूरज सिंह सोमवार की रात अपने निजी नलकूप पर सोए हुए थे। आरोप है कि गांव का ही एक युवक अपने दो साथियों के साथ पहुंचकर लाठी डंडे से हमला कर दोनों युवकों को घायल कर दिया। जिससे राजेश के नाक और चेहरे तथा हाथ में चोट आई है व अनुज को भी हमले से चोटे आई है। पीड़ित लोगों ने बताया कि गांव में ही लोगों से नाली का विवाद है। जिस पर विपक्षी लोगों की ओर से बराबर धमकी दी जाती थी। जिसस...