अमरोहा, मई 30 -- अमरोहा। गर्मी में पानी की खपत बढ़ी हुई है। मोहल्लों में पेयजलापूर्ति लड़खड़ाई हुई है। ऐसे में नगर पालिका कर्मी नलकूपों पर जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के बजाय देर रात सो जा रहे हैं। मंगलवार देर रात ईओ के निर्देश पर कराए गए निरीक्षण में कई कर्मचारी नलकूपों पर सोते हुए मिले। मामले में ईओ ने कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब कर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। मौसम में बढ़ती बेतहाशा गर्मी के बीच शहर में पानी की खपत दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी हुई है। बिजली की आंखमिचौली, पाइपलाइनों में लीकेज और नलकूपों की मोटर फुंकने समेत दूसरी वजहों से मोहल्लों में पेयजलापूर्ति लड़खड़ाई हुई है। ऐसे में नगर पालिका के नलकूपों पर तैनात कर्मचारी जिम्मेदारी से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इस बावत शहरवासियों की शिकायत के बाद ईओ के निर्देश पर नगर पालिका के...