रुडकी, अप्रैल 24 -- बुधवार रात गश्त कर रही कोतवाली पुलिस की टीम ने किसानों के नलकूप पर लगे मोटर चोरी करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया। एसएसआईं मनोज गैरोला ने बताया कि ग्राम सुकरासा थाना पथरी निवासी रोहित और इसी गांव के योगेश को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से एक मोटर और 10 किलो तांबे की तार के अलावा चोरी में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम में उनके अलावा सिपाही मनोज मिनान, हिमांशु चौधरी व अरविंद चौहान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...