संभल, जून 13 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के उजमा सराय गांव में नलकूप पर नहाने को लेकर गुरुवार शाम को दो पक्षो के बीच विवाद हुआ था। त्रिलोकी के खेत पर बने नलकूप पर दूसरे समुदाय के युवक नहा रहे थे। इस दौरान गाली-गलौज होने पर त्रिलोकी ने उन्हें वहां से भगा दिया। इसी बात से नाराज युवकों ने त्रिलोकी पर हमला कर दिया। मारपीट में त्रिलोकी, उसका बेटा बबलू और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। लेकिन मुकदमा दर्ज न होने से नाराज पीड़ित परिवार शुक्रवार सुबह थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि घायलों का मेडिकल कर दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...