बुलंदशहर, जून 26 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के सनेता सफीपुर में सिंचाई करने खेत पर गए किसान नलकूप पर करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनेता सफीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र अशीपाल सिंह खेतीबाड़ी करते थे। साथ ही वह खुर्जा की मंदिर कालोनी में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को वह गांव में खेत की सिंचाई करने के लिए गए थे। जहां पर करंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शाम को गांव के एक व्यक्ति के नलकूप पर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान के बड़े भाई महेशचंद ने बताया कि उनके भाई नरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी ह...