गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर में रेलवे स्टेशन के समीप नलकूप परिसर में प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय निर्माण निर्माण के लिए नलकूप परिसर और उप श्रमायुक्त कार्यालय के पीछे स्थित भूमि पर कुल 383 वृक्षों के काटे जाने का काम शनिवार को शुरू हो गया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के नलकूप परिसर के तकरीबन 7 दशक पुराने 372 वृक्षों और उप श्रमायुक्त कार्यालय के पीछे स्थित भूमि पर 11 वृक्षों, कुल मिला कर 383 वृक्षों को 23 लाख रुपये में नीलाम किया था। प्रभागीय वनाधिकारी, गोरखपुर वन प्रभाग को जीडीए ने 38,300 रुपये आवेदन शुल्क, 3,83,000 अनुरक्षण शुल्क और 15,320 रुपये मूल्यांकन शुल्क भी जमा करा वृक्षों के काटे जाने की स्वीकृति मांगी थी। यहां 30 प्रजातियों 383 बृक्षों को काटा जाएगा। जिनको काटा जाएगा उनमें आम, बेल, लीची, बड़हल, जामुन...