अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नलकूप खराब होने से अचलताल के गहरा में दूसरे दिन भी पानी संकट रहा। जलकल विभाग नलकूप सही कराने में लगा रहा। रात आठ बजे तक नलकूप की मरम्मत जारी थी। दिन में टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराई गई। अचलताल गहरा मोहल्ले की महिलाओं ने एक दिन पहले अचलताल पर पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया था। नलकूप में तकनीकी खराबी होने के कारण पानी नहीं मिला था। गुस्साई महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया था। दूसरे दिन जलकल विभाग की टीम पहुंची और नलकूप की मरम्मत शुरू कराई। जीएम जल डा. पीके सिंह ने बताया कि नलकूप की मरम्मत का काम जारी है। देररात तक नलकूप चालू हो जाएगा। पेयजल की दिक्कत दूर करने के लिए टैंकर से जलापूर्ति कराई गई थी। महेंद्र नगर में पाइप लाइन बिछाने का काम बंद महेंद्र नगर में पेयजल को बिछाई जा रही पाइप लाइन का ...