बलिया, सितम्बर 29 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लबकरा गांव में सोमवार की सुबह नलकूप के हौद में गिरकर सेना से रिटायर 35 वर्षीय शेषनाथ यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। बताया जाता है कि करीब दो साल पहले फौज से रिटायर शेषनाथ टेंट का कारोबार भी करते थे। सुबह सात बजे घर से अपने खेत की सिंचाई करने गए थे। वह गांव के रामनिशानी यादव की ट्यूबवेल से पाइप के जरिए अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। करीब ढाई घंटे बाद सुबह साढ़े नौ बजे परिवार के लोग उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजन खेत की तरफ पहुंचे तो वे वहां भी नहीं दिखे। परिजन जब ट्यूबवेल पर पहुंचे तो प्लास्टिक का पाइप लपेटा हुआ हौद के पास रखा हुआ था और शेषनाथ पानी भरे हौद में गिरे पड़े थे। उन्हें हौद से बाहर निकालकर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचा...