रुडकी, अक्टूबर 7 -- पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव में सोमवार रात को चोरों ने सरकारी नलकूप संख्या 144 के ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसमें से तेल और कीमती उपकरण चोरी कर लिए। सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो उन्होंने नलकूप के ऑपरेटर को इसकी सूचना दी। नलकूप ऑपरेटर रविंद्र सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, ऊर्जा निगम के जेई ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। एसओ रविंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...