मुजफ्फर नगर, जून 18 -- गांव सैदपुर निवासी विधवा महिला शब्बीरी के नलकूप को पिछले पांच माह से बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। आरोप है कि उक्त महिला से एक लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। वहीं रोहाना बिजलीघर के एसडीओ को ज्ञापन दिया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने बताया कि सैदपुर गांव रोहाना बिजलीघर के अंतर्गत आता है। यहां की निवासी शब्बीरी लगभग चार-पांच महीने से अपने खेत पर नलकूप के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट र ही है। रोहना बिजलीघर के जई व एसडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि उस ट्रांसफार्मर पर पहले से ही चार-पांच कनेक्शन ओवरलोड चल रहे हैं। इसके बावजूद भी नवाब को कनेक्शन दे दिया गया है और शब्बीरी से एक...