बागपत, जुलाई 26 -- कमाला गांव के रहने वाले मानसिक रूप से बीमार राकेश पुत्र धर्मवीर को नलकूप पर कपड़े धोते समय मिर्गी का दौरा पड़ गया। दौरे में राकेश होद में गिर गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। नलकूप पर पानी लेने गए मजदूरों ने होद में शव होने की जानकारी दी। गुरुवार की दोपहर राकेश 30 वर्ष कपड़े धोने पास के नलकूप पर गया था। वहां राकेश कपड़े धोते समय होद में गिर गया। होद में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। पास में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर काम कर रहे मजदूर शाम के समय नलकूप पर पानी लेने गए तो राकेश का शव नलकूप की होद में पड़ा हुआ देखा। घबराए मजदूरों ने आकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों का हुजूम इक्कठा हो गया। मृतक की पहचान राकेश पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई। परिजनों ने भेंडीनाथ पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने...