उरई, मई 10 -- जालौन। नगर के कटरा मोहल्ले में स्थित नलकूप की मोटर गुरुवार सुबह अचानक फुंक गई, जिससे कटरा, गणेशजी, ओझा, हिरदेशाह, सहावनाका, पहलवाना आदि मोहल्लों में पेयजल संकट खड़ा हो गया। सुबह से ही मोहल्ले के लोग पानी के लिए टंकी, हैण्डपंप और पड़ोस का सहारा लेते नजर आए। स्थिति और गंभीर तब हो गई जब गुरुवार रात मरम्मत के बाद चालू की गई मोटर फिर से खराब हो गई। उपरोक्त आधा दर्जन मोहल्ले में लगभग 400 से अधिक घर जलसंस्थान के इसी नलकूप से पानी प्राप्त करते हैं। गुरुवार को जल आपूर्ति ठप रहने से लोगों को खाना पकाने, नहाने और अन्य घरेलू कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई परिवारों ने आसपास के मोहल्लों से पानी भरकर काम चलाया। गुरूवार की रात फुंकी मोटर को सही कराकर जलापूर्ति शुरू की गई। लेकिन कुछ ही समय में दूसरी मोटर भी खराब हो गई। शुक्रवा...