उरई, अप्रैल 30 -- कालपी। हैंडपंपों के खराब होने और नलकूप की मोटर फुंकने से कालपी नगर की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जल संस्थान का ट्यूबवेल नम्बर चार की मोटर फुंकने से महमूदपुरा सहित कई मुहल्लों की पानी की आपूर्ति लड़खड़ा गई। विभागीय इंजीनियर बासित अली ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर सबमर्सिबल की मोटर बदल कर पानी की सप्लाई दुरुस्त हो जाएगी। दरअसल कालपी के अलग-अलग मोहल्ले में 527 हैंडपंप लगे हैं। विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण जलस्तर गिरने से 50 हैंडपंप तकनीकी खराबी से खराब हैं। हैंडपंपों की अपेक्षा जनता द्वारा नलों से पानी का उपयोग किया जाता है। इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप लगे हैं। रामबाग, रामचबूतरा, महमूदपुरा के नलकूपों में आए दिन खराबी होती रहती है। बीती सोमवार रात ...