शाहजहांपुर, मई 17 -- पुवायां। पुवायां हाइडिल पर करनापुर पैतापुर गांव के किसानों ने 10 घंटे बिजली सप्लाई न देने पर नाराजगी जताते हुए बिजली सप्लाई देने की मांग की है। किसानों ने बताया कि उन्हें दो शिफ्ट में सात घंटे बिजली दी जाती है, जिससे फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही किसानों ने अधिशासी अभियंता को पत्र देकर एक शिफ्ट में 10 घंटे बिजली देने की मांग की है। जिससे गर्मी में लगातार 10 घंटे बिजली मिलने से फसल की सिंचाई सुचारू रूप से हो सकेगी। इस दौरान करनापुर पैतापपुर गांव के कुलविंद्र सिंह, रमेश द्विवेदी, अनुज कुमार, पंकज, दीपू, गुड्डू, भूपेंद्र सिंह, भगवान दीन आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...