गंगापार, जून 16 -- पेयजल समूह लखनपुर की पंप नंबर दो की पाइप लीक होने से प्रतिदिन कई किलोलीटर पानी बाहर निकल जा रहा है, जिससे जहां दूर-दराज के गांवों के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, वहीं नलकूप से निकलने वाले पानी से आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिसहिजन गांव के बजरंग लाल गुप्ता ने बताया कि पेयजल समूह लखनपुर की ओवरहेड टंकी को पानी से भरने के लिए दो नलकूपों की स्थापना की गई है, इनमें नलकूप संख्या 2 उनके घर के बगल स्थापित है, इस नलकूप की पाइप लिक होने से जब भी नलकूप चलता है, पानी तेजी के साथ बाहर निकल जाता है, नलकूप से बहने वाले पानी से उनके घर के पास कीचड़ फैला रहता है, इसकी शिकायत कई बार उन्होंने जल निगम के जेई से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। लखनपुर गांव के राजीव तिवारी ने पेयजल समूह की दुर्दशा सु...