गंगापार, मई 21 -- क्षेत्र के हथिगन गांव में लगा 307 केसी राजकीय नलकूप से बीते महीनेभऱ से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ा है। नलकूप से पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई। लेकिन बीते महीनेभर से जगह-जगह टूट जाने से नलकूप बंद पड़ा है। नलकूप के न चलने से गर्मी में जहां तालाबों में पानी नही भरा जा रहा है वहीं आने वाले दिनों में धान की नर्सरी डालने के लिए खेत तैयार करने में किसानों परेशान होना पड़ रहा है। जिससे जानवरों और पशु पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव के बब्बू सिंह, रमेश सिंह, राज कुमार, धर्मराज सिंह, संजय पटेल आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को लेकर विभाग के जेई और ऑपरेटर से शिकायत की गई। लेकिन महीनेभर बीत जाने के बाद भी पाइप लाइन को ठीक नही कराया जा सका। इसे लेकर किसानों में विभाग के प्रति गहरी नारा...