मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में प्रथम पंचवर्षीय योजना में बने राजकीय नलकूप ग्रुप चार के संचालन की स्थिति ठीक नहीं है। नालियां जगह-जगह टूटी पड़ी है तो कुछ स्थानों पर साफ-सफाई के अभाव में जाम पड़ी। इससे खेतों तक पानी नही पहुंच पा रहा है। किसानों नालियों के मरम्मत और साफ-सफाई के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि जिला सिंचाई योजना के तहत जो नालियां टूटी है उन्हें मरम्मत कराया जाएगा। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...