सहारनपुर, जुलाई 7 -- नागल। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को तीन स्थानों पर चोरी की घटनाओं के बाद चोरों ने शनिवार रात भी बालाचौर में एक किसान के नलकूप की दीवार उखाड़ कर हजारों रुपए के विद्युत उपकरण चुरा लिए। बालाचौर निवासी किसान तेलू राम का कहना है कि मडकी के जंगल में उसका नलकूप है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने नलकूप की दीवार उखाड़ कर स्टार्टर, केबल व कटआऊट आदि चुरा लिए। किसान ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...