बदायूं, सितम्बर 16 -- उझानी। कोतवाली इलाके के गांव भैसोरा निवासी अभिलाष सिंह ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ अपने भाई और भतीजे की पिटाई करने पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि गांव के ही विनय, प्रदीप, धर्मेंद्र और सुधीर आए दिन उनके नलकूप की केबल काट देते हैं। इसका विरोध करने पर चारों लोगों ने मिलकर उनके भाई मान सिंह और भतीजे दुर्वेश की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...