बुलंदशहर, अक्टूबर 30 -- डिबाई, संवाददाता। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रानीवाला के कोल्ड स्टोर के निकट एक नलकूप की कुंडी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना एक राहगीर ने नलकूप की कुंडी में पड़े युवक के शव की पुलिस एवं परिजनों को सूचना दी। सीओ शिकारपुर एवं थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना से संबंधित सबूत एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर नौरंगाबाद निवासी विनीत उर्फ कालू पुत्र वीरपाल सिंह उम्र करीब 32 वर्ष अपने घर से किसी कार्य को लेकर निकला था। गुरुवार दोपहर विनीत का शव रानीवाला गांव स्थित एक नलकूप की कुंडी में पाया गया। सीओ शिकारपुर मधुप कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा पुलि...