उन्नाव, अगस्त 3 -- गंजमुरादाबाद। लघु सिंचाई विभाग के गोदाम कर्मियों पर लाभार्थियों से उगाही के आरोप लगे हैं। किसानों का आरोप है कि गोदाम कर्मी सामान देने के एवज में लंबे समय से लाभार्थियों से रुपयों की उगाही कर रहे हैं। इस काम में एक बाहरी को लगाया गया है ताकि अधिकारियों व कर्मियों की गर्दन न फंसे। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भिखारीपुर पतसिया के किसान दीनदयाल, रामशंकर, जागेश्वर, मनोज, शिवदीन आदि ने बताया कि एक बोरिंग मिस्त्री के माध्यम से उन्हें बोर मिलने की सूचना मिली तो वह एक साथ बोरिंग का समान लेने ब्लॉक पहुंचे। अभिलेखों क ो देखने के बाद ब्लॉक से उन्हे गोदाम भेजा गया। आरोप है कि गोदाम कर्मियों ने बाहरी की मदद से प्रति व्यक्ति 700 रुपये के हिसाब से पांच लोगों से 3500 रुपये वसूल लिए। किसानों को बताया गया कि इससे ऑनलाइन आवेदन हलफनामा ...