कौशाम्बी, अगस्त 4 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में सिंचाई, जल निगम एवं नलकूप विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक्सईएन नलकूप को जिले में नलकूप कार्यशाला बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कराने समेत किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता नलकूप से कहा कि नलकूप खराब होने पर तत्काल ठीक कराया जाना सुनिश्चित करें। किसानों को सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने अवर अभियंताओं का रोस्टर निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता नलकूप से कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के नियंत्रण में सप्ताह में तीन दिन जिले में रहकर कार्य करें तथा किसानों की नलकूप से संबंधित समस्...