बहराइच, जनवरी 29 -- बहराइच। सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मियों को यूपीएस का लाभ देने के लिए योगी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम का विरोध हो रहा है। सिंचाई संघ के बैनर तले मंगलवार को नलकूप कर्मियों ने यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि यूपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं है। सरकार इस को तत्काल रद कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कदम उठाए। यूपीएस का विरोध विभन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से किया जा रहा है। कल्पीपारा कालोनी में स्थित सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय के बाहर सिंचाई संघ के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर बैठक किया। संघ अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के हितों को ध्यान रखते हुए यूपीएस को तत्काल प्रभाव से रद करना चाहिए। संगठन मंत्री अंबुज सिद्धार्थ ने कहा कि पुरानी पेंशन बह...