मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- थाना भोपा पुलिस ने नलकूपों से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दस घटनाओं का अनावरण करते हुए चोरों की निशानदेही पर 14 विद्युत मोटर, दो तमंचे,3 चाकू व 15 किलो एल्यूमीनियम व कॉपर का तार बरामद किया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पे्रसवार्ता करते हुए बताया कि देर रात भोपा पुलिस निरगाजनी झाल पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निरगाजनी से बसेडा जाने वाले रास्ते संदिग्ध घूम रहे है। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में महताब निवासी गांव नंगला बुजुर्ग थाना भोपा व सुशील निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए...