रुडकी, सितम्बर 19 -- पुलिस ने शुक्रवार को सहारनपुर मार्ग पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी किसानों के नलकूपों से सामान चोरी कर ले जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से जनरेटर का अल्टीनेटर, विद्युत स्टार्टर और इनवर्टर की बैटरी बरामद की। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि कस्बे और आसपास क्षेत्र के किसानों के नलकूपों से विद्युत उपकरण चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। जो संदिग्धों पर नजर रखी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी के कुछ सामान बेचने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को सहारनपुर मार्ग से दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अंकुश और आलोक निवासी ओलावलपुर भगवानपुर बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को ...