रुडकी, सितम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव चुड़ियाला के जंगल में लगे नलकूपों से चोरों ने उपकरण चोरी कर लिए। इस घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। पीड़ित किसान शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। किसान उदय त्यागी, मयंक त्यागी, अश्विनी, भुरा, प्रियांशु सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिन से जंगल में लगे नलकूपों से कटआउट, स्टार और अन्य जरूरी उपकरण चोरी हो रहे हैं। चोरी की वजह से सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है। पुलिस ने किसानों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक बलराम जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...