हापुड़, सितम्बर 17 -- किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा हापुड़ के जिलाध्यक्ष अरुण प्रधान ने देहात अंचल में नलकूपों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर शुभम श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर यह निर्णय जल्द ही वापस नहीं लिया गया तो इसके विरोध में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला मीडिया प्रभारी सिराज सैफी, सचिन मुखिया, अरुण धालिया, अमित मावी, दीपक, शिवम गुप्ता, पप्पू आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...