बागपत, जुलाई 18 -- थाना क्षेत्र के गल्हैता गांव के जंगल में बुधवार की रात चोरों ने नौ किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर केबिल, कटआउट आदि सामान चोरी कर ले गये। जंगल में गल्हैता निवासी ऋषिपाल, सुनील, धर्मेंद्र पंडित, रत्न,चमन और चिरचिटा निवासी नेतराम विनोद,परपाश के नलकूप हैं। चोर सभी किसानों के नलकूपों के ताले तोड़कर केबिल काटकर और कटआउट चोरी कर ले गये। किसानों ने थाने पर अज्ञात में तहरीर देकर कारवाई की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...