रामगढ़, जुलाई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा डी में रविवार को नलकारी नदी की तेज धार में बह गए कोलेश्वर करमाली (62 वर्ष) का शव सोमवार को बरामद हो गया। शव सौंदा डी के बंद हाथीदाड़ी माइंस के हॉलेज घर के समीप नदी में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने शव को भुरकुंडा पंचायत क्षेत्र स्थित पावर हाउस मुहल्ला ले जाया गया, जहां दिवंगत के पुत्र व अन्य सगे-संबंधी रहते हैं। कोलेश्वर करमाली अपनी पत्नी सीता देवी के साथ सौंदा डी के दिलदार क्लब के समीप रहते थे। रविवार को बलकुदरा से काम कर लौटते समय वे पत्नी के साथ नलकारी नदी को पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव में बह गए। लगभग 19 घंटे की तलाश के बाद सोमवार को उनका शव बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...