रामगढ़, जुलाई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सौंदा डी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब नलकारी नदी पार करने के दौरान 62 वर्षीय बुजुर्ग कोलेश्वर करमाली तेज बहाव में बह गए। सौंदा डी दिलदार क्लब निवासी कोलेश्वर करमाली अपनी पत्नी सीता देवी के साथ बलकुदरा मांझी टोला से मजदूरी कर लौट रहे थे। इस दौरान नदी पार करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से वे पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि उनकी पत्नी किसी तरह खुद को संभालते हुए बाहर निकलने में सफल रही। घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। स्थानीय गोताखोर बद्री रजवार अपनी टीम के साथ लगातार नदी में सर्च अभियान चला रहे हैं। इसमें स्थानीय ग्रामीण भी सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हाल ही में पतरातू डै...