मुंगेर, जनवरी 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से अनुमंडल के टेटिया गांव में सरदार पटेल छात्र परिषद, टेटिया के तत्वावधान में निर्धन, जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया। लायंस क्लब पटना बुद्धा के सहयोग से आयोजित इस मानवीय पहल के तहत गांव के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लगभग 500 व्यक्तियों के बीच भाव के साथ कंबल बांटा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहित चौधरी ने किया। लायंस क्लब पटना बुद्धा के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित चौधरी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव राम सागर मंडल, कोषाध्यक्ष समरजीत कुमार सिंह, मनोज मानकर, श्वेता मानकर, अवनींद कुम...