बुलंदशहर, मई 7 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद में सामाजिक संस्था नर नारायण सेवा संस्थान ने एक निर्धन कन्या की शादी के लिए मदद के हाथ बढ़ाकर उसका कन्यादान संपन्न कराया। सोमवार को नगर की बालमुकंद की धर्मशाला में विवाह संपन्न हुआ। संस्था के सचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नीरज अग्रवाल द्वारा किसी असहाय या निर्धन हिंदू कन्या की शादी का सुझाव दिया गया था। जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने विचार विमर्श कर सहमति जताई। सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर एक हिंदू कन्या की शादी का कार्यक्रम लाल कुआं स्थित लाला बालमुकुन्द अग्रवाल की धर्मशाला में नर-नारायण सेवा संस्थान द्वारा बड़ी धूमधाम से सम्पन्न कराया। डॉ. डी. के. गर्ग, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. सतीश गर्ग, डॉ. अशोक वार्ष्णेय, राजीव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राकेश गर्ग, पवन वार्ष्णेय, केशव त...