जामताड़ा, मई 10 -- नर-नारायण सेवा के साथ श्रीमद्भागवत कथा संपन्न नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के वर्द्धनडंगाल गांव में पिछले एक सप्ताह से जारी श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम शनिवार को विधि-विधान पूर्वक हवन तथा नर-नारायण सेवा के साथ हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से संपूर्ण क्षेत्र में सप्ताह भर भक्ति और उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा। श्रीमद्भागवत कथा विश्राम के मौके पर वृन्दावन धाम के कथावाचक प्रभुपाद अद्वैत पंडित एवं मूल पाठक नंदलाल ब्रजवासी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ साथ हवन अनुष्ठान का आयोजन किया। वही कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जन्म जन्मांतर के पाप दूर हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति ...