बोकारो, मई 13 -- चास प्रतिनिधि। चास स्थित के एम मेमोरियल अस्पताल में सोमवार को नर्स डे के अवसर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद केक काटकर नर्सों के योगदान को सम्मानित किया गया। अवसर पर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ विकास पांडे ने नर्स की महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि नर्स केवल स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ नहीं बल्कि हर मरीज के जीवन में आशा की किरण होती है। इनकी सेवा भावना, समर्पण और करुणा ही अस्पताल की असली पहचान है। डॉ ज्योति गुप्ता, डॉ देबा फरहत ने नर्स की अहमियमत पर प्रकाश डाला। चिकित्सा क्षेत्र में उनके कार्यो की सराहना किया। अवसर पर अस्पताल के जनरल मैनेजर बी एन बनर्जी, रुपाली पांडे, पी सिन्हा सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...