प्रयागराज, अगस्त 19 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। कर्जन पुल के समीप झाड़ियों में खींचकर निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म और मारपीट की वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान तक नहीं कर सकी है। एसओजी व पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने मंगलवार को फाफामऊ थाने पहुंचकर छानबीन की। पुलिस लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, कॉल्विन अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी मेडिकल जांच पूरी नहीं हुई है। बता दें कि 16 अगस्त की रात पीड़िता अपने पुरुष मित्र के साथ कर्जन पुल से घर वापस लौट रही थी। आरोप है कि दो अज्ञात युवकों ने पुरुष मित्र की पिटाई कर भगा दिया। इसके बाद नर्स को झाड़ियां में खींचकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों के अन्य साथियों ने भी आकर ...